यूपी के फर्रुखाबाद में पत्नी के सामने बेइज्जती और पुलिस चौकी में पिटाई से आहत युवक दिलीप ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने खुदकुशी से पहले अपनी पैंट पर पेन से सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें बेइज्जती और उत्पीड़न का जिक्र है। घटना मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की है। आरोपी सिपाही यशवंत यादव, महेश उपाध्याय, कथित भाजपा नेता रजनेश राजपूत, मृतक के ससुर बनवारी लाल व साले राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। 

दिलीप का पत्नी नीरज से विवाद हुआ था। नीरज की शिकायत पर चौकी में तैनात सिपाहियों ने दिलीप को सोमवार दोपहर चौकी में बुलाया, सिपाहियों ने दिलीप को पीटा और उसकी पत्नी व ससुराल वालों के सामने बेइज्जत किया। बाद में 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया। अपमान और पिटाई से दिलीप आहत था। मंगलवार सुबह जब परिजन उठे और दिलीप के कमरे में गए तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। दिलीप की पैंट पर पड़ी, जिस पर सुसाइड नोट लिखा था। परिजन और ग्रामीणों के हंगामा करने पर मामला बिगड़ता देख एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।