पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने ज्योति की गिरफ्तारी से जुड़ी कई जानकारियां मीडिया से साझा की हैं। पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि जासूसी के लिए किस तरह से ऐसे प्रभावशाली लोगों की भर्ती की जाती है। कि पाकिस्तान के खुफिया एजेंट भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों का इस्तेमाल 'अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने' के लिए कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ही ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार कर लिया। वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी थी। वह पीआईओ के संपर्क में थी। हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।' संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान, वह पीआईओ के संपर्क में थी। उसकी यात्रा का विवरण उसकी कुल आय को दर्शाता है। ज्योति मल्होत्रा अन्य यूट्यूब प्रभावशाली लोगों के संपर्क में थी, और वे भी पीआईओ के संपर्क में थे। वह प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती थी। वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी, और यदि कोई संबंध है, तो उसे स्थापित करने के लिए जांच जारी है।