हरदा l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। हरदा जिले में कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की निगरानी में किसानों को उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि रबी फसल वर्ष 2024-25 के लिये हरदा जिले को अब तक कुल 23304.6 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है, जिसमें से किसानों को 17767.15 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है तथा अभी 5537.45 मेट्रिक टन शेष यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। इसके अलावा जिले को अब तक डी.ए.पी. उर्वरक का 9842.3 मे.टन आवंटन मिल चुका है, जिसमें से 9160.15 मे.टन कृषको को वितरण किया जा चुका है तथा 682.15 मे.टन अभी शेष है। उप संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि एन.पी.के. कॉम्पलेक्स 6952.1 मे.टन आवंटन मिल चुका है, जिसमें से 5462.1 मे.टन कृषको को वितरण किया जा चुका है तथा शेष 1490 मे.टन उपलब्ध है। रबी फसल वर्ष 2024-25 के लिये सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक 9889 मेट्रिक टन जिले को प्राप्त हो चुका है, जिसमें से 8444.89 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों को विक्रय किया जा चुका है तथा 1444.11 मेट्रिक टन उर्वरक अभी उपलब्ध है। साथ ही म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक की 850.6 मेट्रिक टन मात्रा जिले को अब तक प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 576.15 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों को विक्रय किया जा चुका है तथा 274.45 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों को विक्रय के लिये जिले में उपलब्ध है।

डीएपी उर्वरक की आवक लगातार जारी

जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि जिले में 1 रैक में पारादीप फॉस्फेट कंपनी का डी.ए.पी. उर्वरक कुल मात्रा 600 मेट्रिक टन सोमवार रात्रि में हरदा आ चुका है, जो किसानों को वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा गुरूवार को इसी कम्पनी का 400 मेट्रिक टन उर्वरक का एक रैक हरदा आयेगा तथा शुक्रवार को नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड कम्पनी का 1400 मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक का एक रैक हरदा पहुँचेगा। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि, डी.ए.पी. उर्वरक के विकल्प के रूप में कॉम्पलेक्स 20ः20ः0ः13 उर्वरक का भी उपयोग कर सकते है।

किसानों के लिये बनाये गये है ये उर्वरक विक्रय केन्द्र

रबी वर्ष 2024-25 में कृषकों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये 3 विक्रय केन्द्र विपणन संघ के गोदामों में हरदा, टिमरनी व खिरकिया में, 52 केन्द्र सेवा सहकारी समिति स्तर पर, 1 केन्द्र मण्डी स्थित एम.पी. एग्रो कार्यालय, 2 केन्द्र विपणन समिति हरदा व खिरकिया में बनाये गये है। इसके अलावा 30 उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से जिले के कृषकों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिये पर्याप्त संख्या में कुर्सियां, टेंट, पेयजल व प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की गई है।