उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को सही दाम में गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है । जिले के किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्यां नही आनी चाहिए । संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। आपनें उप संचालक कृषि तथा संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों को भी लाईसेंसी वितरकों एवं सहकारी समितियों में पहुंचकर औचक निरीक्षण करनें तथा सेंपल लेने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधितों के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । वर्तमान में जिले में रासायनिक उर्वरक का वितरण व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल ंिसंह , एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।