हरदा / उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा शासन द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरदा विधायक डॉ. आर. के दोगने एवं कृषि स्थाई समिति हरदा के सभापति श्री ललित पटेल की अध्यक्षता किया गया। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र खरगौन के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. त्यागी ने मिर्च व टमाटर की उन्नत खेती, पोषक तत्व प्रबंधन, जलवायु, उन्नत किस्में, जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, फर्टीगेशन, स्टाकिंग की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के वैज्ञानिक श्री डॉ. एस.पी. सिंह ने किसानों को फूड प्रोसेसिंग इकाईयों तथा लगने वाले नवीन उद्योगो की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में सहायक संचालक उद्यान श्री विजय सिंह ने किसानों विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। इस अवसर पर अतिथियो व किसानों ने उद्यानिकी उत्पाद एवं स्टाल का अवलोकन भी किया।

कार्यशाला के दूसरे दिन उन्नत कृषक श्री जयनारायण राय ने किसानों को जैविक खेती के बारे में तथा सफल उद्यमी श्री संजय कुशवाह ने औषधीय फसलों की खेती, दवाईयां, नागरमोथा तेल डिस्टिलेशन एवं उसके बाजार मूल्य की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश बकोलिया ने किसानों को उद्यानिकी फसलों में लगने वाले कीट, बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उद्यानिकी अधिकारी श्री गंभीर सिंह जाट ने विभाग में संचालित योजनाओं, देय अनुदान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में उद्यानिकी अधिकारी श्री महेन्द्र लोवंशी ने सभी किसानों का आभार व्यक्त किया।