विदिशा l कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने शुक्रवार को विदिशा एवं शमशाबाद तहसील क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रो में क्रियान्वित व्यवस्थाआंे का अवलोकन कर बारीकी से परखा है। कलेक्टर श्री वैद्य ने उपार्जन केन्द्रो के निरीक्षण दौरान किसानो से संवाद कर मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उपार्जन व्यवस्थाआंे की क्रास मानिटरिंग की है। उन्होंने संबंधित उपार्जन केन्द्रो पर गेहंू के तौल हेतु किए गए प्रबंधभण्डारण हेतु वारदानो की उपलब्धता के साथ-साथ सर्वेयरो की उपस्थिति में नमी के नापजोंख तरीके की बिन्दुवार जानकारियां प्राप्त की है।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने ग्राम करारिया के वेयर हाउस राधेकृष्णा वेयर हाउस,  ग्राम नामाखेडी कोटरा का त्रिदेव वेयर हाउसग्राम सांकलखेडाखुर्द के श्री गोवर्धन वेयर हाउस उपार्जन केन्द्र पर पहुंचकर क्रियान्वित व्यवस्थाओं का जायजा ही नहीं लिया बल्कि बेहतर परिणाम परलिक्षित हो के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने सर्वेयरो से कहा कि वे शीघ्र परीक्षण करें ताकि गेंहू खुले में अधिक समय तक रखा ना रहें। मौसम को ध्यानगत रखते हुए यदि कहीं बारिश हो जाती है तो अनावश्यक रूप से उपार्जित गेहंू प्रभावित होगा।

                कलेक्टर श्री वैद्य को भ्रमण निरीक्षण के दौरान गेंहू उपार्जन के लिए नियुक्त नोडल जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में कुल 196 उपार्जन केन्द्र है। पंजीकृत किसानो की संख्या 62293, खरीदी करने वाले केन्द्र 181 है। आज दिनांक को 2595 किसानो के द्वारा स्लाॅट बुक कराया गया था इस प्रकार कुल 25306 किसानो के द्वारा बुक स्लाॅट कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर आज 8946.69 मेट्रिक टन की खरीदी की गई है जबकि अब तक 5189 विक्रेता कृषकों से 47396 मेट्रिक टन गेंहू खरीदी कार्य किया जा चुका है। परिवहन 26833 मेट्रिक टन किया जा चुका है। संबंधित किसानो को भुगतान योग्य राशि 113.73 करोड़ लोन सहित भुगतान योग्य है। जबकि 26.93 करोड़ रूपए भुगतान किए जा चुके है।

                कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के भ्रमण दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसटजिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रशिम साहूकाॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्र्रकाश सिंहसहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री प्रेम सिंह बरोठियाकृषि विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेडियासहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा नागरिक आपूर्ति निगममार्कफेड के अधिकारी साथ मौजूद रहें।