भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा  ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पत्रकार वार्ता को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी कुनीतियों को छुपाने के लिए अपने ही पूर्व साथियों को बिकाऊ कहकर अपमानित कर रही है, यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उपचुनाव के दौरान राजनैतिक सनसनी फैलाकर एवं झूठे बयान देकर अपने आपको प्रासंगिक बना रहे हैं। कांग्रेस के इसी अपमान के कारण उनके कई साथी उन्हें छोड़कर अन्य पार्टियों में जा चुके है या उनके नेता घर बैठ गए हैं। इस तरह के तथ्यहीन एवं सत्यहीन बयान देना उनके पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है, यह उनकी नैतिक पतन की पराकाष्ठा है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उमंग सिंगार अपने ही पूर्व नेताओं को बिकाऊ कह रहे हैं तो उन्हें सबूत पेश करना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यह सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए और सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। गुटों में बट चुकी कांग्रेस को पहले अपने नेताओं का मान सम्मान करना चाहिए, जो कांग्रेस की कार्यकारिणी आने के बाद अलग थलग पड़े हुए है। अन्य प्रतिद्वंदी कांग्रेसियों के लिए पद पर बैठे कांग्रेसी ऐसे शब्दों का उपयोग करते है। उमंग सिंगार बताएं कि उनको कब, कैसे, किसने और कहां खरीदने का ऑफर दिया, नहीं तो यह सिर्फ राजनैतिक सनसनी फैलाने का असफल प्रयास होगा।