सीहोर l रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं को ए-मोड में परिदान प्राप्त करने के स्थान पर विगत वर्षों के उपार्जित एवं गोदामों में भण्डारित गेहूँ का परिदान प्राथमिकता से लिया जाएगाइस संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं जिला प्रबंधकम.प्र. स्टेट सिविल सप्ला. कार्पो., जिला प्रबंधकम.प्र. वे.हा.एण्ड लॉजि. कार्पो., महाप्रबंधकजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, को निर्देश दिये गये है।

      कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है किरबी विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित गेहॅू को भण्डारण की प्राथमिकता के अनुसार गोदामों में भण्डारण कराया जाए। गेहूं को खुले में भण्डारित न किया जाए ताकि आकस्मिक वर्षा से सुरक्षित किया जा सके।विगत वर्षों के गेहूँ को FIFO के आधार पर भारतीय खाद्य निगम को परिदान के लिए ऑफर कियाजाए।परिदान के लिए ऑफर किये जाने वाले गेहूं की गुणवत्ता का परीक्षण आवश्यक रूप से करा लिया जाए। यदि नान एफएक्यू गेहॅू पाया जाता हैतो उसकी साफ-सफाई एवं गीग्रेशन शीघ्रता से कराई जावे।सायलो बैग में पूर्व वर्षों के भण्डारित गेहूं की बैगिंग शीघ्रता से कराई जाएताकि परिदान किया जा सके।