बीज उत्पादन विषय पर ग्रामीण नवयुवकों को दिया प्रशिक्षण
बुरहानपुर l कृषि विज्ञान केन्द्र सांडसकला द्वारा फसलों की गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन को लेकर ग्रामीण नवयुवकों को प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को बीज उत्पादन की प्रक्रियाओं, पंजीयन, संस्थाओं, भौतिक सत्यापन सहित ऑनलाईन प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में केवीके के प्रमुख डॉ.संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्री अमूल देशमुख एवं वैज्ञानिक श्री राहुल सातारकर द्वारा सहयोग दिया गया। इस अवसर पर युवाओं को बीज निगम के क्षेत्रीय कार्यालय बुरहानपुर का भी भ्रमण करवाया गया। कार्यालय में संचालित ग्रेडिंग मशीन एवं गोदाम में पैकिंग, सैम्पलिंग सहित अन्य जानकारी दी गई।