भोपाल l भारत रक्षा मंच के भोपाल महानगर उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नवरात्रि 30 मार्च से आरंभ हो रही है l नवरात्रि के नौ दिनों हिंदू धर्मावलंबियों  के अत्यंत धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं पूजा ,ध्यान , उपवास के लिए सबसे पवित्र माने जाते हैं l हिंदू सनातनी इन दिनों व्रत उपवास मां दुर्गा की पूजा बड़ी ही पवित्रता से करते हैं ,महिलाएं 9 दिन तक उपवास रखकर मंदिरों में जल चढ़ाने एवं पूजा करने आसपास के मंदिरों में जाती हैं l इस समय मांस की दुकान खुली रहती है और  खुले में मांस को लटका देख  कर हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं ,आहत करती हैं और हमारे त्योहारों की पवित्रता भी भंग होती है ,भारत जैसे देश में इस तरह से मांस का विक्रय कदापि बर्दाश्त नहीं किया जावेगा।

  जिलाधीश महोदय से भारत रक्षा मंच भोपाल महानगर इकाई ने निवेदन किया है, कि नवरात्रि तक खुले में मिल रहे ,मांस विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे एवं नवरात्रि उपरांत मुख्यमंत्री जी की इच्छानुसार समस्त मांस ,मुर्गा की दुकानों को खुलेआम विक्रय पर रोक लगाई जावे ।