अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान  दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर से घना धुआं उठता देखा गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। बचाव दल घटनास्थल पर सक्रिय रूप से निकासी और अग्निशमन अभियान चला रहे हैं। हताहतों या दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।