बाबू जी का जलवा : सैलरी 15,000 में 24 घर 40 एकड़ कृषि भूमि, चार प्लाट ठोंके

लोकायुक्त अधिकारियों ने कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड के सेवानिवृत्त बाबू कलाकप्पा निदागुंडी के आवास पर छापा मारा और 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। मात्र 15,000 रुपये मासिक वेतन पाने वाले निदागुंडी के पास 24 मकान, चार प्लॉट और 40 एकड़ कृषि भूमि पाई गई। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान चार वाहन, 350 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी भी जब्त की। ये संपत्तियां निदागुंडी, उनकी पत्नी और उनके साले के नाम पर पंजीकृत थीं।