दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को फिर बना दिया आम आदमी

नई दिल्ली l एक पुरानी फिल्म का मशहूर गाना है "अंदर क्या है.. बाहर क्या है ...ये पब्लिक है सब जानती है ये पब्लिक है" को आज दिल्ली की जनता ने आखिरकार सही साबित कर दिखाया है l जब आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार बोलते थे अगर हमने काम नहीं किया है तो हमें वोट मत दीजिए ...? जब वे जेल से जमानत पर बाहर आए तब भी उन्होंने कहा था अगर आप मानते हैं कि मैं बेकसूर हूं तो आप मुझे वोट जरूर देंगे ..? परंतु जनता ने उनको वोट ना देकर उनकी भाषा में ही जवाब दे दिया है कि उन्होंने काम नहीं किया है और वे बेकसूर भी नहीं हैं l ना सिर्फ उनकी पार्टी हारी है बल्कि वे खुद भी विधानसभा का चुनाव हार गए हैं l अन्ना हजारे जैसे क्रांतिकारी संत को धोखा देने वाले ,जानबूझकर अपनी ढीली शर्ट में उल्टी बटन लगाने की नौटंकी करने वाले ,किसी सामान्य महिला को नहीं बल्कि महिला आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद को सीएम हाउस में पिटवाने वाले ,खुद की खांसी ठीक कर पूरी दिल्ली को खांसने पर मजबूर करने वाले, झूठे आरोप लगाकर अदालत में माफी मांगने वाले, सरकारी स्कूल की जगह निजी स्कूलों की फोटो लगाकर अपना महिमा मंडल करने वाले, कवि हृदय कुमार विश्वास के विश्वास को ही ठेंगा दिखाने वाले, दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाली स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की छवि को धूमिल करने वाले, बार-बार देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर झूठे आरोप लगाने वाले ,ईमानदार पुलिस ऑफिसर किरण बेदी ,सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ,प्रसिद्ध पत्रकार आशुतोष जैसे अनेक नेताओं को किनारे करने वाले, अपने ही देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवालिया निशान लगाने वाले ,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक, ,स्वघोषित कट्टर ईमानदार ,मफलर मेन अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सत्ता से बाहर कर और उनको विधानसभा चुनाव में भी हराकर ,दिल्ली की जनता ने उन्हें खास से वापस आम आदमी बना दिया है l अब देखना यह है कि क्या वे खांसी, मफलर और वैगेनार लेकर फिर वापसी कर पायेंगे..?