F-16 विमानों ने नागरिक पायलट को चेतावनी देने के लिए फ्लायर्स जलाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर के पास एक बार फिर हवाई उल्लंघन हुआ। जहां रविवार को वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप के घर के पास अस्थायी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में उड़ रहे एक नागरिक विमान को रोक लिया। ये वाकया तब हुआ जब ट्रंप वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स पर गोल्फ खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की घटना के संज्ञान में आते ही F-16 विमानों ने नागरिक पायलट को चेतावनी देने के लिए फ्लायर्स जलाए। साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा कि शनिवार को ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब और निवास में आने के बाद जेट विमानों ने हवाई क्षेत्र को ब्लॉक भी किया था।