हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे - राजस्व मंत्री श्री वर्मा

सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सीएम राइज स्कूल इछावर में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प-माला पहनाकर शाला में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा देकर एक सशक्त नागरिक बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे इसके लिए प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सभी अवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्हेांने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने स्कूली बच्चों को गणवेश, किताबें एवं उपहार भी प्रदान किए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान से न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। स्कूलों में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं, और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और इसका प्रचार-प्रसार हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे हर बच्चे को स्कूल भेजने में सहयोग करें तथा शिक्षित समाज और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी सहभागिता दें। कार्यक्रम में श्री गौरव सन्नी महाजन, श्री कैलाश सुराना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।