मंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री ललन सिंह से की सौजन्य भेंट

नई दिल्ली । पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से निज निवास पर मुलाकात की।
मंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंह को राज्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने नलजल योजनाओं में सौर ऊर्जा के उपयोग, व्यापक संचार सम्पर्क, पंचायत भवनों के निर्माण, नवीन पेसा सेल के गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह मुलाक़ात पंचायतों के विभिन्न गतिरोधों का सकारात्मक समाधान देगी।