भोपाल l पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्याय और धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि आज उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट संस्कृति, पर्यटन, सभ्यता, सरोकार और गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने वाला बजट है।

मंत्री श्री लोधी ने कहा कि यह बजट युवाओं, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, सामाजिक उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना का विस्तार और औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में पर्यटकों की सुविधाओं के ‍लिये 666 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग सौ करोड़ अधिक है। प्रदेश के सांस्कृतिक उत्थान के लिये वर्ष 2024-25 में एक हजार 81 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिये वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।