प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग पर 20 मिनट में ही प्रशासन ने काबू पाया
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई थी। यह आग मेले क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से लग गई थी। जिसमें कुछ टेंट आग में जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25-30 गाड़ियां मौके पर 5 मिनट में ही पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद लोग कह रहे हैं कि आग की घटना के बाद जिस तत्परता के साथ पूरे प्रशासन ने आग पर काबू पाया है इसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है गनीमत है किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी ली।