लखनऊ l ऊंचगांव गांव में आज भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम पर उनकी पत्नी समा ने चाकू से हमला कर दिया। उनके गले और पैर में गंभीर चोटें आईं। ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में उन्हें भर्ती कराया गया है। कलीम मूलरूप से जगदीशपुर के निहालगढ़ के रहने वाले हैं। वह कुछ समय से ऊंचगांव में अपनी दूसरी पत्नी रह रहे हैं। वह पहली पत्नी को पहले ही तलाक दे चुके हैं। ये बात समा से छिपाई, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा था। आज इसी बात को लेकर समा आपा खो बैठी और पति पर चाकू से कई वार कर दिए। पुलिस ने घर से चाकू बरामद कर समा को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में समा ने बताया कि उसने आरोप लगाया कि कलीम से जान बचाने के लिए ही उसने चाकू उठाया।