एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
डिंडौरी कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन में डॉ. एच पी शुक्ला उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि आज ग्राम पंचायत पटपरा तहसील शहपुरा में कृषक मेला, पशु उपचार शिविर एवं पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य आतिथ्य में पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल, राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग , श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग के आतिथ्य में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के यशश्वी कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सीता प्रसाद तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा वित्त पोषित जनजातीय योजना के अंतर्गत डिंडोरी जिले के शहपुरा तहसील में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रसार निदेशक डॉ सुनील नायक एवं अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 27 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया गया , संचालक विस्तार सेवाएं डॉ सुनील नायक द्वारा क्लाइमेट स्मार्ट डेयरी इन्फॉर्मेशन पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई व पोर्टल का विमोचन वर्चुअल माध्यम से पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल जी, राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग द्वारा किया गया। पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल ने पशु धन संवर्धन एवं गोबर गैस से सीएनजी परियोजना से पशुपालकों को अवगत कराया तथा श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग गौ संवर्धन एवं संरक्षण आधारित आजीविका पर प्रकाश डाला, डॉ शर्मा जी ने शिविर में उपलब्ध विशेष सुविधाएं एवं संगोष्ठी के विषयों के बारे में पशु पालको को जानकारी दी । साथ ही 250 पशुओं का निशुल्क परीक्षण व उपचार विभिन्न बीमारियों के लिए सफलता पूर्वक किया गया जिनमे गभिन पशुओं के उपचार के साथ, फ्रैक्चर, सर्जरी, किलनी का उपचार शामिल था और संगोष्ठी में विषय वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न पशु धन संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिया गया। पशुपालकों को खनिज मिश्रण भी वितरित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अपरा साही, डॉ बबिता दास, डॉ के.शरमन, डॉ एस. एम. त्रिपाठी, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ.एस. नाथ, डॉ.रुचि सिंह, डॉ. हरी आर., डॉ. अजय राय, डॉ. राजकुमार पटेल, डॉ. अभिषेक बिसेन, डॉ. प्रतीक्षा ठाकुर, डॉ.रश्मि विश्वकर्मा, डॉ.चेतन मीना तथा स्नातक छात्र/छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा। एस.आर. एफ. देवेश उपाध्याय , फील्ड असिस्टेंट आशीष और विजय द्वारा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में योगदान दिया गया। डॉ. अभिनव शुक्ला सहायक संचालक पशुपालन एवं डेयरी, डॉ. शैफाली आर्मो पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशुपालन एवं डेयरी, डॉ. दुर्गेन्द्र मार्को पशुपालन चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशुपालन एवं डेयरी, जनजाति कल्याण केन्द्र से डॉ. सुनील वाजपेयी, श्री राघवेन्द्र प्रचारक, श्री शैलेष मिश्रा, श्री नितिन गुप्ता जिला संयोजक, श्री राम पटेल युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मनोहर साहू सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह , डॉ. ओपी दुबे, ओपी सिरसे योजना अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, श्री आनंद मौर्य गुणवत्ता अधिकारी संयोजक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।