उच्च शिक्षा विभाग ने अब कई निजी कॉलेजों को भी कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों को पढ़ाए जाने का आदेश जारी कर दिया है, जिसमें बगैर एंट्रेंस एग्जाम दिए भी एडमिशन होने लगे हैं। लेकिन सरकार के इस फरमान को लेकर शासकीय कृषि महाविद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम देकर पढ़ने वाले छात्र खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर खंडवा के भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय से भी विरोध के सुर देखने को मिले हैं। छात्रों ने कॉलेज में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि जब तक मध्य प्रदेश सरकार इस तरह के आदेश को वापस नहीं लेती है, तब तक उनका यह धरना आंदोलन जारी रहेगा।