निवाड़ी कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कृषकों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण नहीं करने पर कृषि विभाग के उपसंचालक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज ग्राम मनेथा में आयोजित जनचौपाल के दौरान ग्राम वासियों से चर्चा कर खेतों की मिट्टी परीक्षण के बारे जानकारी ली। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव के किसी भी कृषक के खेत का मिट्टी परीक्षण नहीं किया गया।
इस पर जिला कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कृषि विभाग के उपसंचालक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कृषकों के खेतों का मिट्टी परीक्षण अनुसार कृषकों को शासन की योजनाओं, उन्नत खेती का लाभ दीजिये। जनचौपाल में जिला के जिला अधिकारी सहित विकासखंड अधिकारी, ग्राम स्तरीय शासकीय अमला उपस्थित रहे।