धार l सभी राजस्व अधिकारी अपने अनुभाग अंतर्गत समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी के लिए 20 अक्टूबर तक चलने वाले पंजीयन की व्यवस्थाएं के साथ ही इस तारीख़ तक ख़रीदी की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करवा लें । उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 25 अक्टूबर से खरीदी आरंभ करने की तिथि निर्धारित की गई है।कृषि विभाग और मार्कफेड जिले में उर्वरक की उपलब्धता देखें,दुकानों पर इसकी उपलब्धता के साइन बोर्ड्स लगवाना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित समस्त राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों से कहा की शासन की नीति अनुसार जिले में गोदामों पर बनाए जाने वाले खरीदी केंद्रों पर विशेष फोकस रखें। सभी राजस्व अधिकारी वन ग्राम से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन के कार्यों में प्रगति लाकर शेष ग्रामों को शीघ्र पूरा करें। संबंधित अधिकारी लोक सेवा गारंटी अंतर्गत आरसीएमएस पोर्टल पर समय सीमा बाह्य लंबित आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करे। साथ ही तीन दिवसों में समय सीमा में बाह्य होने प्रकरणों की सूचना प्रस्तुत करें। सभी तहसीलदार राजस्व वसूली पर जोर देवें।साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाली संभागायुक्त की बैठक का एजेंडा अनुसार तैयारी रखे। राजस्व अभियान अंतर्गत की गई कार्यवाहियों के पालन प्रतिवेदन नही भेजने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करें। साथ ही इनकी एक एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके। इसके अलावा बटवारे के पोर्टल पर अपलोड करने के बचे प्रकरणों को आगामी दो दिवस में अपलोड करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत मृत हितग्राहियों के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही शीघ्र करें। साथ ही इसके अंतर्गत दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो नही करने पर सभी अधिकारियों को नोटिस जारी करें। उन्होंने पीएम किसान के अंतर्गत ई केवाईसी के शेष प्रकरणों को अगले 4 दिनों में मिशन मोड में लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी फ़ौति एफआरए नामांतरण में भी प्रगति लाएं। इसके अलावा वन अधिकारी पट्टों के हितग्रहियों को पीएम किसान का लाभ दिलाने की शेष कार्यवाही को भी शीघ्र करें। सभी अधिकारी स्वामित्व योजना अंतर्गत शेष कार्यवाहियों को पूरा करें। इसके लिए अपने पटवारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें। इसके अंतर्गत आरओआर एंट्री की कार्यवाही लगातार जारी रख कर शीघ्र पूर्ण करें। मजरा टोला के शेष कार्यों में सभी तहसीलदार कार्यवाही जल्दी करे। इसके अलावा शेष डायवर्जन डाटा एंट्री में प्रगति लाएं। उन्होंने साइबर तहसील का रिव्यू करने उपरांत तहसीलदार धार और दिग्ठान को शेष बचे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने लैंड बैंक के तैयारी, प्रति पूर्ति वनीकरण की स्थिति, भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, भू-अर्जन के आदेश का रेकार्ड में अमल की स्थिति, मंदिरो से संबधित जानकारी एवं मंदिरों संबंधित कोर्ट केस की जानकारी, लोक परिसंपत्ति पोर्टल पर जिलों द्वारा दर्ज परिसंपत्तियां, भूमि आवंटन प्रकरण, सीएम मॉनिट सीएम हाउस, पीड़ित प्रतिकार से लंबित प्रकरण, आडिट कंडिका के संबंध में, राजस्व विभाग के निर्माणाधीन निर्माण कार्यों की प्रगति एवं लंबित कार्य, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में अवमानना लंबित मामले महत्वपूर्ण समय से जवाब, न्यालयीन प्रकरणों में पी.एस.एवं सी.एस के नाम हटाने के संबंध में कार्यवाही, विभागीय परि संपतियों के अनुरक्षण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, बैंक आर.आर.सी. वसूली के संबंध में, जाति प्रमाण पत्र के संबंध में, अतिवृष्टि से हुई विभिन्न क्षति के सर्वेक्षण के संबंध में सहित अन्य विषयों की समीक्षा भी की।