कलेक्टर ने ली कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक
खरगोन l आगामी 16 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली संभाग स्तरीय एपीसी की बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यो उद्योग, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, दुग्ध संघ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की किसानों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की चालू वर्ष में उपलब्धि एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कृषि विभाग द्वारा आगामी रबी सीजन के लिए खाद एवं बीज की तैयारी के बारे में बताया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कृषि से जुड़ी रोजगारमूलक गतिविधियों से संबंधित योजनाओं के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन योजनाओं में बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण ऋण स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने कहा। विशेषकर मुर्गी पालन, सुकर पालन, भेंस पालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन, मिर्च, अमरूद, संतरा, अन्य उद्यानिकी फसलों एवं कस्टम हायरिंग से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने एवं उन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जिले में उत्पादित होने वाली मिर्च को जीआई टैग दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिले के कृषि उत्पादों पर आधारित उद्योग लगाने के लिए नामी कंपनियों को अपनी ईकाई खरगोन जिले में स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में थाई अमरूद का उत्पादन किया जा रहा है और इसकी देश के बड़े शहरों तक पहुंच हो गई है। जिससे जिले में थाई अमरूद की मांग बढ़ने लगी है।