देवास l केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं। इन्हीं किसानों में से विकासखण्ड कन्नौद के ग्राम बावड़ीखेडा के किसान श्री मुकेश पिता श्रीनिवास है।

     किसान श्री मुकेश ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जुड़कर अपने खेत पर उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘’पर ड्राप मोर क्रॉप’’ वर्ष 2023-24 अंतर्गत 01.94 हैक्‍टयर में ड्रिप संयंत्र की स्थापना कराई। योजना के प्रावधान अनुसार अनुदान सहायता भी प्राप्त हुई है। इस वर्ष ड्रिप के साथ प्याज की फसल लगाई गई है। जिससे पानी की बचत होती है और फसल का उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। वे बहुत खुश हैं तथा किसान हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।