कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर। कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कौशल विकास केन्द्र अधारताल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपसंचालक डॉ. एस. के निगम द्वारा विभागीय योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी साझा की। सहायक कृषि यंत्री श्री एन.एल. मेहरा द्वारा कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केन्द्र में वर्तमान में संचालित कोर्स ट्रेक्टर मेकेनिक ऑपरेटर, हार्वेस्टर मेकेनिक ऑपरेटर, ड्रोन टेक्नीशियन प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विभागीय योजनाओं में निजी कस्टम हायरिंग योजना, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। नरवाई प्रबंधन के लिये सुपरसीडर व हैप्पीसीडर पर चर्चा की गई तथा समिति के सदस्य श्री राजेश ठाकुर द्वारा व्हील टाईप हार्वेस्टर एवं किट पर अनुदान के लिये प्रस्ताव दिया गया। मतस्य विभाग के प्रभारी सहायक संचालक श्री तरूण पटेल द्वारा मछली पालने के लिये छीतापुरी सिंचाई जलाशय को व 10 वर्ष के लिये पट्टे पर दिये जाने, नव आधार महुआ आदिवासी विकास सहकारी समिति, आदिवासी मत्स्योद्योग सहकारी समिति परिया, गोड़वाना महुआ सहकारी समिति सरौली के लिये मत्स्यपालन पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में पशुपालन, कृषि एवं मत्स्य विभाग के लक्ष्यों का अनुमोदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा कृषि अभियांत्रिकी विभाग में संचालित कोर्स ट्रेक्टर मेकेनिक ऑपरेटर, हार्वेस्टर ऑपरेटर एवं ड्रोन टेक्नीशिन के प्रशिक्षण के लिये युवाओं को अधिक से अधिक लाभन्वित कराये जोने के लिये उपस्थित सभी सदस्यों से अपनी सहभागिता प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।