छतरपुर l प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एवं छतरपुर जिले के प्रभारी श्री ऐदल सिंह कंषाना शनिवार को छतरपुर सर्किट हाउस पहुंचे। जहां मंत्री श्री कंषाना का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजनगर विधायक श्री अरविंद पटेरिया, पूर्व विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल, एसपी श्री अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर सुश्री काजोल सिंह, एसडीएम श्री अखिल राठौर आदि उपस्थित रहे।