भोपाल l आज सुबह खबर मिली है कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील का निधन हो गया है रविवार सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था l आज सुबह यह दुखद ख़बर आई कि आरिफ अकील नहीं रहे l भोपाल की उत्तर विधानसभा से लगातार 40 साल तक राजनीति करने वाले आरिफ अकील कांग्रेस शासनकाल में दो बार मंत्री भी रहे हैं l अकील अल्पसंख्यक कल्याण, जेल, खाद्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे । अकील ने शुरुआती दौर में जनता दल से भी चुनाव लड़ा।