अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में  आगामी दिनों में होने वाली एपीसी बैठक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस बैठक के दौरान उन्होंने डीडीए कृषि से विगत वर्ष तथा वर्तमान समय में बोई गई खरीफ फसल और निर्धारित लक्ष्य की तुलना में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तार से रिपोर्ट मांगी। मक्का, सोयाबीन उड़द , आदि मोटे अनाज की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता के बारे में जानकारी के साथ ही अति वर्षा से  हुए फसल नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी एवं रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए  ।उन्होंने जिले के कुल रकबे में सिंचित और असिंचित क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने खरीफ 2024-25 की फसलें और उनके नुकसान के बारे में चर्चा की। उन्होंने  रबी की फसलों के उत्पादन के लक्ष्य तथा लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त की गई उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किसान हितैषी योजना , फसल बीमा योजना तथा किसान हितैषी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए लाभान्वित होने वाले किसानों के बारे में बात कही। इस दौरान आगामी रबी फसल के लिए जिले में खाद एवं बीज की स्थिति तथा वर्तमान में आवश्यकता के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए । बैठक में उन्होंने पशुपालन विभाग से केसीसी निर्माण की प्रगति, मत्स्य विभाग से खेत तालाब में बीज वितरण, उद्यानिकी विभाग से विकास खंडवार फसलों की कार्ययोजना तथा अन्य विभागों से आवश्यक जानकारी मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने समस्त उपस्थित अधिकारियों का निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाली इस बैठक में जिले के जरूरत एवं आवश्यकता अनुसार योजनाओं के मांग पत्र भी तैयार करें ताकि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा सकें ।  इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री  प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।