एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने किया पौध रोपण

सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वन परिक्षेत्र सिंहपुर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से पूजन-अर्चना कर आम का पौधा रोपित किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सभी से एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपित करने का आह्वान किया। अभियान के तहत वन परिक्षेत्र में आम, जामुन, सीताफल, मुनगा तथा आंवला के 50 पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी नितेश कुमार गंगेले, जनपद सदस्य राजमणि कुशवाहा, सरपंच रामशिरोमणि बुनकर, अमर सिंह बघेल, रामप्रसाद पाण्डेय, धर्मेन्द्र शुक्ला तथा वीरेन्द्र द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन मण्डल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने खैरूआ सरकार पहुंचकर भगवान के दर्शन किये और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।