बुरहानपुर l राज्य पोषित योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए राज्य के बाहर महाराष्ट्र के जलगांव की जैन हिल्स, सहायदरी फार्म एवं राहुरी आदि स्थानों पर प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है। यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय है। प्रशिक्षण में कृषकों को नवीन तकनीकी से उद्यानीकि फसलों में उच्च गुणवत्ता का उत्पादन, खेती के तरीके एवं नवीन तकनीकी फसलों के बारे में बताया जायेगा। उद्यान उपसंचालक श्री राजू बड़वाया ने बताया कि कृषकों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रवानगी दी गई।