बड़वानी l रबी वर्ष 2024-25 में जिले की सहकारी समितियों में गेहॅू उँची जाति बीज की 4700 रूपये प्रति क्विंटल, गेहॅू बोनी जाति 4300 रूपये प्रति क्विंटल, चना 8700 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 6700 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर 8900 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 9400 रूपये प्रति क्विंटल, अलसी 7550 रूपये प्रति क्विंटल विक्रय दर शासन द्वारा निर्धारित की गई है । उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्थाओं एवं समितियों में योजना के प्रावधान अनुसार चना एवं मसूर प्रमाणित बीज वितरण पर अनुदान जैसे चना बीज 10 वर्ष तक की अवधि वाली किस्मों पर 3300 रूपये प्रति क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली किस्मों पर 2500 रूपये प्रति क्विंटल एवं मसूर बीज 10 वर्ष तक की अवधि वाली किस्मों पर 3850 रूपये प्रति क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली किस्मों पर 2500 रूपये प्रति क्विंटल अनुदान देने का प्रावधान है। अधिक जानकारी हेतु विकासखण्डम स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अधिक से अधिक योजना में प्रमाणित बीज का उपयोग कर अनुदान राशि का लाभ ले सकतें है ।