समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित
निवाड़ी कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एसबी शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरीक्षक श्री मधुर दीक्षित द्वारा जिला उपार्जन समिति, केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर, सर्वेयर, सेक्टर ऑफिसर, नोडल ऑफिसर को गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल के द्वारा क्वालिटी स्तर का गेहूं खरीदी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही केंद्र में पंखा, छानना, सिलाई मशीन, तौल कांटे, स्टेंसिल, पानी, छाया की व्यवस्था करने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण ने सभी सर्वेयर, ऑपरेटर, केंद्र प्रभारी, प्रबंधक, सेक्टर तथा नोडल ऑफिसर एवं उपार्जन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।