MP - दिनदहाड़े कोचिंग के सामने से छात्रा का अपहरण, मोबाइल में कैद हुआ वीडियो

मंडला में एक कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के बाहर से दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर सेंटर के बाहर दो बाइक सवार युवक आए और छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद युवक उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गए l इस पूरे घटनाक्रम को पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस में शिकायत कर दी गई है और पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है l पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना ने जिले में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।