छिंदवाड़ा l मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी नीति निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति की सहमति उपरांत जिला छिन्दवाडा में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं राई सरसों उपार्जन किये जाने हेतु जिले मे 15 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

निर्धारित उपार्जित केन्द्रों के समक्ष दर्शित विपणन सेवा सहकारी समितियों के द्वारा केन्द्रों पर संलग्न किये गये पंजीकृत किसानों से चना, मसूर एवं राई सरसों उपार्जन नीति वर्ष 2024-25 मे जारी निर्देशों का पालन करते हुये चना, मसूर एवं राई सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः रु.5440 प्रति क्विंटल, रू.6425 प्रति क्विंटल एवं रू.5650 प्रति क्विंटल पर दिनांक 26 मार्च 2024 से 31 मई 2024 तक उपार्जन किया जाना है।

तदानुसार 26 मार्च 2024 से 31 मई 2024 तक चना, मसूर एवं राई सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किये जाने हेतु उपरोक्तानुसार विभागवार दायित्व सौंपे गए है, जो 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन नीति का भलीभांति अवलोकन कर उपार्जन नीति में निहित निर्देशों का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करेंगेl