भोपाल l  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने आज जंबूरी मैदान में एक पेड़ मां के नाम प्रदेशव्यापी अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्रीमती कृष्णा गौर, श्रीमती राधा सिंह  श्रीमती प्रतिमा बागरी ,प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, सांसद श्री आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।