कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित

पन्ना l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की फसलोत्तर प्रबंधन घटक के तहत वर्ष 2024-25 में कोल्ड स्टोरेज टाइप-1 एवं राइपिंग चेम्बर निर्माण के लिए कृषक उद्यमियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों को अनुदान सहायता भी प्रदान की जाएगी। उक्त योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।