आलू की कांटेक्ट फार्मिंग से किसान ने कमाए एक करोड़ रुपए
छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा टीम के साथ परासिया ब्लॉक के तहसील उमरेठ के ग्राम बीचकवाड़ा के प्रगतिशील कृषक गुरु प्रसाद पवार के खेत का विजिट किया गया ।
विजिट के दौरान पवार ने बताया कि अभी लगभग 30 एकड़ में सिंजेटा कं. की (किस्म रीगल व्हाइट) फूलगोभी एवं 24 एकड़ में गोल्डन एटवांटा कं. (किस्म मधु) का खरबूजा की फसल खेत में लगी हुई है। दोनों ही फसल लगभग 15 से 20 दिन में तुडाई की स्थिति में आ जाएगी। फसल की स्थिति बहुत ही अच्छी है। फील्ड विजिट में एसडीओ कृषि परासिया प्रमोद उट्टी क्षेत्रीय RARO श्री वाडीवा एवम् श्री डेहरिया उपस्थित रहे ।
फील्ड विजिट में किसान गुरुप्रसाद पवार ने बताया कि आलू की कांटेक्ट फार्मिंग से 72 एकड़ से लगभग् एक करोड़ रूपये कमायें ।