दमोह l कृषि विभाग द्वारा विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया द्वारा ग्राम जमुनिया एवं ग्राम मनका में 500 से अधिक कृषकों को बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार जैनअखिलेश हजारीसरपंच अजय सिंह लोधीकृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एल.एल. कुर्मीसहायक संचालक कृषि जे.एल. प्रजापतिवरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.के.जैनविकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा शैलेंद्र पौराणिक एवं कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

            कृषि विभाग द्वारा किसानों को जानकारी दी गई की बीज मिनीकिट का उपयोग कृषक बंधु बीज बनाने के लिए उपयोग करें और अगले वर्ष स्वयं एवं अन्य किसानों को बीज के रूप में उपयोग करने हेतु इसका उपयोग करेंइसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज उपचार, डीएपी के विकल्पनैनो डीएपीनैनो यूरियातथा नरवाई प्रबंधन के विभिन्न उपायों के बारे में कृषको को जानकारी दी गई।