नोहटा l प्रदेश के संस्कृतिपर्यटनधार्मिकन्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने आज नोहटा में नोहलेश्वर मंदिर प्रांगण में नोहलेश्वर महोत्सव के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने मेला स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं संबंधी जायजा लिया। बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

            संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी से किया जा रहा हैंजिसमें 10 दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगीमेला में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगीजिसमें बड़े-बड़े कलाकार आ रहे हैं, जिनमें शहनाज अख्तरलखबीर सिंह लक्खापलक मुछालकुनाल जी जैसे बड़े कलाकार आ रहे हैं। इसके साथ एक बड़ा कवि सम्मेलन भी हो रहा हैसाथ ही लोकनृत्य की प्रस्तुतियां होंगीपरंपरागत राई नृत्य भी मेला में शमां बांधेंगे। नोहलेश्वर महोत्सव में बहुत ही शानदार और अच्छे कार्यक्रम होने जा रहा है। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा बड़ी से बड़ी संख्या में पधार कर नोहलेश्वर महोत्सव का आनंद जरूर लें।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा नोहटा में नोहलेश्वर महोत्सव होने वाला है, मेला औपचारिक रूप से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक कार्यक्रम चलेंगे, इसमें दो प्रमुख आकर्षण है, पहला मेला और साथ में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें देश के नामचीन कलाकार शिरकत कर रहे हैं, कई व्ही.व्ही.आई.पी. इस कार्यक्रम में आएंगे, आम जनता आएगी।

            मेला का दृष्टिगत रखते हुये आज संस्कृति राज्यमंत्री जी की गरिमामयी मौदूजगी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये, ताकि कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ और निर्वाध और निर्विघ्न संपन्न हो सके। कलेक्टर ने कहा लगातार मेला की तैयारियां चलती रहेगी, जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन कराया जाएगा।

            पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा नोहटा में नोहलेश्वर महोत्सव के संबंध में संस्कति राज्यमंत्री जी ने बैठक ली, जिसमें कलेक्टर सर और सभी विभागों के अधिकारी यहां उपस्थित रहे। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से जितनी भी फोर्सेस असेसमेंट होना है वह भी किया जा रहा हैइसमें एक हेलीकॉप्टर राइड भी है और वी.आई.पी. मूमेंट भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा क्या-क्या सुविधाएं, क्या-क्या सिक्योरिटी के उद्देश्य से व्यवस्थाएं लगानी हैउसके के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। अगले एक-दो दिन में इसमें एक फाइनल कर प्रोग्राम को अच्छी तरह से करायेंगे, बड़े स्तर पर अपेक्षाएं हैं इस महोत्सव को लेकर, सुचारू रूप से संपन्न हो पायेगा इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।