किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें

खंडवा l संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने सोयाबीन पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपार्जन का कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक किया जायेगा। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने कहा कि किसानों को पंजीयन के दौरान कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाये। साथ ही जहाँ भीड़ अधिक हो वहां पंजीयन केन्द्र बढ़ाये जायें, जिससे किसानों को कोई परेशान न हो। बैठक में उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि किसानों को समय पर खाद का वितरण किया जाये।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागों में लंबित शिकायतें अधिक हों उनको नोटिस जारी करें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पी.एच.ई. के अधिकारी को निर्देश दिए कि नल जल योजना के तहत जो नाली निर्माण का कार्य किया जाता है, उसे समय सीमा में भरवाने की भी कार्यवाही करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें और कार्यों को देखें।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने सभी अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समय सीमा में समाधान करें। सभी अधिकारी समाजसेवा के भाव से कार्य करें और हर व्यक्ति की शिकायत का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने से परिवर्तन आता है।
बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।