शाजापुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास प्रभारी उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री केएस यादव ने गेहूं एवं चने के नार्मल अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने के कारण अमानक स्तर के पाए गए कंपनी प्रदायक संस्था एवं विक्रेता मध्यप्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर के गेहूं एवं चने के बीज के लॉटो की मात्रा को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।