कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने आज शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम पंचायत पचड़ी, मझगवां, देवरी टोला एवं अन्य ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित और क्षतिग्रस्त फसलों का तेजी से सर्वे किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि फसलों के सर्वे के लिए टीमें गठित की जाए तथा गठित टीमों द्वारा तेजी से सर्वे का कार्य पूर्ण कर क्षतिपूर्ति के प्रकरण तैयार कराए जाए। इस दौरान कमिश्नर ने किसानों से भी चर्चा की। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक कृषि, श्री जेएस पेन्द्राम, कृषि वैज्ञानिक डॉ मृगेन्द्र सिंह, उपसंचालक कृषि, आरपी. झारिया, तहसीलदार सोहागपुर श्रीमती दिव्या सिंह उपस्थित रहे।