अलीराजपुर  जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता हो एवं सभी कृषक उर्वरक प्राप्त कर सके, यह शासन एवं जिला प्रशासन का प्रयास है। इसी व्यवस्था की वस्तु स्थिति जानने के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा  विपणन संघ मालवई के डबल लॉक केंद्र  औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गो डाउन में उर्वरक की स्टोरेज की स्थित देखी एवं कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों को पर्याप्त खाद उर्वरक नियत समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

उपसंचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि जिले में यूरिया का 2799 मेट्रिक टन वितरण हो चुका है एवं 2647 मेट्रिक टन स्टोरेज शेष है, एसएसपी का 2208 मेट्रिक टन वितरण हो चुका है एवं 2395 मेट्रिक टन स्टोरेज शेष है, डीएपी का 387 मेट्रिक टन वितरण हो चुका है एवं 1011 मेट्रिक टन स्टोरेज शेष है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित किया कि कालाबाजारी रोकने एवं तय समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त प्रयास करे।