छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह आज जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम कुंडालीखुर्द पहुंचे और कृषक श्री केवल प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती और जैविक खाद एवं जैविक पध्दति से कीटनाशक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कृषक श्री चंद्रवंशी द्वारा अपने पुत्र बलवीर चंद्रवंशी के साथ अपनी 6 एकड़ जमीन पर जैविक खाद और जैविक पध्दति से कीटनाशक का निर्माण कर विभिन्न सब्जियों और फलों का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है। उनके द्वारा प्राकृतिक खेती कर गेंहू, तरबूज, ककड़ी, केला, आम, फर्रास, टमाटर, मिर्च, करेला आदि की फसलें ली जा रही हैं।
       जैविक खाद और कीटनाशक जीवामृत, ब्रम्हास्त्र, आग्नेयास्त्र, नीमस्त्र, घनजीवामृत, केंचुआ खाद आदि सभी वे स्वयं तैयार करते हैं। इन्हें बनाने की विधि से भी उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया और जैविक खेती से मिल रहे लाभों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र-2 देलाखारी तामिया के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर.सी.शर्मा, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के अन्य अधिकारियों के साथ कृषक द्वारा उत्पादित करेला व मिर्च की फसलों और नेपियर घास, एजोला उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण आदि का अवलोकन खेतों में जाकर भी किया गया और कृषक द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती की भूरि-भूरि सराहना की गई।