छिंदवाड़ा l एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा आज छिंदवाड़ा में वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ज़िले में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इकाइयों के आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न फलदार वृक्षों के पौधे लगाये गये। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय में संतरे, नारियल, अमरूद, करौंदा आदि के पौधे लगाये । इस अवसर पर उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.आर.सी.शर्मा ने अनुसंधान केंद्र एवं महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया ।
       कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव ने केंद्र में चल रही गतिविधियों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गन्ने की नवीन क़िस्म की प्रदर्शन इकाई के बारे में कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया। वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम में उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, सहायक संचालक श्री नीलकंठ पटवारी ने भी भाग लिया । साथ ही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा केंद्र में श्रीअन्न, मूँगफली, सोयाबीन, अरहर, ज्वार आदि फ़सलों के फसल संग्रहालय का भी अवलोकन किया गया । केंद्र की वैज्ञानिक डॉ.सरिता सिंह ने प्राकृतिक खेती प्रदर्शन व केंचुआ खाद इकाई के बारे में जानकारी दी । श्रीमती चंचल भार्गव द्वारा केंद्र पर संचालित मोती पालन परियोजना का प्रस्तुतीकरण वीडियो डाक्यूमेंट्री के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.आर.के.झाड़े ने किया एवं एक जिला एक उत्पाद संतरे के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. गौरव महाजन, डॉ.शिखा शर्मा, श्रीमती रिया ठाकुर, श्री नीतेश गुप्ता, डॉ.संत शर्मा, श्री एस.एल.अलावा, श्री बनवारीलाल शुक्ला एवं उपस्थित अमले ने पौधारोपण किया।