दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पथरिया भ्रमण के दौरान किसान कमलेश कुशवाहा के खेत पहुंचे। किसान कमलेश ने नई पद्धति से सोयाबीन की फसल लगाई है। पथरिया निवासी कमलेश कुशवाहा ने बताया पहले टमाटर और सब्जी की खेती करता था, इस बार कृषि विभाग के अधिकारियों मुझे सलाह दी तो इस बार मैंने सोयाबीन की फसल लगाई है और इसमें कुछ और सुधार किया हैं।

            कमलेश कुशवाहा ने बताया कृषि अधिकारियों ने मेरे लिए बताया की 9 पोर की जगह बीज सिर्फ 5 पोर में ही इसे बोना है, इससे हमें बेनिफिट भी मिला है, और इस बार हमने इसमें खाद भी नहीं डाला है। इस बार हम 35 से 40 दिन की फसल में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का स्प्रे करेंगे।

            कमलेश ने किसान भाईयों से कहा कृषि अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह से यह पद्धति अपनाये, इससे हमें बहुत बेनिफिट मिलेगा, यह फसल में भी दिख रहा है। इसमें ज्यादा कल्ले आएंगे तो फसल भी ज्यादा निकलेगी, इसमे शत-प्रतिशत अच्छे रिजल्ट आएंगे। वे कहते हैं अन्य फसलों की जगह इसमें ज्यादा अच्छे रिजल्ट आयेंगे।