दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मंडी परिसर में सरकारी स्तर पर मूंग खरीदी केंद्र पर पहुंचे, किसानों से चर्चा की। यहां पर किसानो से खरीदी हुई मूंग का अवलोकन कर किसान से चर्चा की और सामने से ग्रेडिंग भी करवाया। उन्होंने रोज आवक की जानकारी ली और मंडी सचिव से खरीदी उपरांत किसानो को भुगतान कितने दिनों में होता है, के बारे में भी चर्चा की। मौजूद विपणन संघ के अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया पूरी कर किसानों को भुगतान कर दिया जाता है इसमें इस कोई समस्या नहीं है।

            उपज लेकर आए किसानों ने कलेक्टर से कहा यहां पर व्यापारी अपना माल खरीद कर शेड में माल पड़े रहने देते हैं, जिससे हम किसानों को वर्षा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है, किसानों ने कहा यदि माल वर्षा में भीग गया तो फिर माल बिकता नहीं है घर ले जाना पड़ता है।

            कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया को मोबाइल पर कॉल कर मंडी का निरीक्षण करने और समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसानों को किसी तरह से परेशानी नहीं आनी चाहिए आज ही जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।