उमरिया - कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले में लक्षित बोनी के विरूद्ध अभी तक हुई बोनी की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि दैनिक जानकारी भेजना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि किसानों को खाद, बीज तथा कीटनाशक के लिए भटकना नही पडे । पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों में इसकी उपलब्धता हो। बाजार में निर्धारित दर से अधिक दर पर इनका विक्रय नही हो , इसकी लगातार मानीटरिंग की जाए । लाइसेंस धारी विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जाए , उन्हे निर्देशित किया जाए कि दुकान में उपलब्ध खाद, बीज एवं कीटनाशक की मात्रा उनकी दर तथा प्रतिदिन के उठाव की जानकारी सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित की जाए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।