बड़वानी l कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के द्वारा  विकासखण्ड ठीकरी का भ्रमण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ग्राम चकेरी के किसान श्री नारायण पिता नाथाजी के कपास के खेत में पहुंचे। इस दौरान उन्होने अपने समक्ष कपास की फसल की कटाई करवाकर फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न करवाया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. फटिंग ने खेत में लगी हुई फसल की किस्मों के बारे में किसान से जानकारी ली। साथ ही फसलों की स्थिति के संबंध में भी चर्चा करते हुए जाना कि उन्हे उपज लेने में किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम दवाना के कृषक श्री वीरेन्द्रसिंह के कपास के खेत का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कृषक से खेत में कपास की कौन सी किस्म लगाई गई है, और इस किस्म से कितना उत्पादन उन्हे प्राप्त होगा इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की। क्या है फसल कटाई प्रयोग फसल कटाई प्रयोग एक विधि है, जिसके माध्यम से फसल का औसत उत्पादन ज्ञात किया जाता है। सर्वप्रथम खेत में जाकर खेत की उत्तर-पश्चिम के कोने से फसल की कतार गिनते है। फिर रेण्डम बुक पटवारी को आवंटित खाने से कतार की लंबाई देखकर, उसमें से 10 कतार कम करके कतार चुनी जाती है। इसके बाद 10 कतार गिनकर प्लाट का निर्धारण किया जाता है। प्लाट निर्धारण कर किसान को बता दिया जाता है कि इस खेत में जब भी फसल की चुनाई हो तब सूचना की जाये। चुनाई के समय फसल का वजन लिया जाकर उसे नोट कर लिया जाता है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, तहसीलदार ठीकरी श्री कार्तिक मौर्य, उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।